बीएचयू के छात्रों का अनोखा प्रदर्शन
वाराणसी। महामना की बगीया बीएचयू में लगातार हो रहे विवाद के कारण छात्रों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया है। महामना मदन मोहन मालवीय का वेश धारण कर छात्रों ने प्रदर्शन किया है।
बीएचयू के सिंहद्वार पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बीएचयू प्रशासन द्वारा छात्रों पर लाठी चार्ज किया जाता हैं इसलिए हमने महामना मदन मोहन मालवीय का वेश धारण कर प्रदर्शन किया है।
छात्रों ने कहा कि यह शांति प्रदर्शन है और इस प्रदर्शन के जरिये हम यह संदेश देना चाहते हैं कि अहिंसा परमो धर्म है। इस प्रदर्शन में छात्रों ने ‘बुरा ना देखो’, ‘बुरा ना सुनो’ और ‘बुरा ना करो’ के पोस्टर हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों ने कहा कि बिना किसी कारण के बच्चों के साथ जो हिंसापूर्ण रवैया बीएचयू प्रशासन द्वारा अपनाया जा रहा है, हम उसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
दरअसल मामला तब भड़का जब उपद्रवी छात्रों के साथ निर्दोष छात्रों की भी पिटाई की गई। छात्रों ने कहा कि जो शांतिपूर्ण तरीके से छात्र रह रहे हैं उनकी पिटाई क्यों की जा रही है और इसी को लेकर सांकेतिक रूप से आज यहां धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”