राशन कार्ड और खाद्यान वितरण की समस्याओं हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस
वाराणसी। आज वाराणसी के तहसील सदर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। इस समाधान दिवस में खाद्य एवं रसद विभाग वाराणसी द्वारा एक शिविर लगाकर राशन कार्ड संबंधी समस्या व खाद्यान्न वितरण में समस्या से संबंधित शिकायत का निवारण किया गया।
वहीं शिकायत होने पर टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 व विभागीय वेबसाइट www.fcs.up.nic.in की शिकायत करने पर समस्या दूर करने पर जोर दिया गया।
वहीं सदर तहसील वाराणसी में सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लगभग 2 दर्जन ग्रामीण महिलाओं ने पहुंचकर मौके पर बैठे अधिकारियों से अपनी शिकायत करती दिखीं। लोक चेतना समिति की माला ने बताया कि वो चोलापुर स्थित बहादुरपुर की महिलाओं के साथ आयी है जो महिलाओं के हिंसा के साथ साथ ग्राम पंचायत की छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं के समाधान हेतु आज यहां पर उपस्थित हुयी है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”