बीएचयू में उपद्रवियों ने वीर सावरकर की तस्वीर पर पोती स्याही 

बीएचयू में उपद्रवियों ने वीर सावरकर की तस्वीर पर पोती स्याही 

वाराणसी। बीएचयू में उपद्रवी छात्रों ने वीर सावरकर की फोटो के साथ छेड़छाड़ की और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की फोटो को दीवार से उखाड़ कर उस पर स्याही पोत दी। 

दरअसल बीएचयू के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में वीर सावरकर, बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी सहित कई महापुरुषों के चित्र लगे हुए थे। यह चित्र छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से लगाये गए थे। 
आपको जानकारी के लिए बता दें की एमए फर्स्ट ईयर के छात्र जब रूम नंबर 103 में क्लास के लिए पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुयी जहां छात्रों ने देखा कि वीर सावरकर की फोटो को दीवार से उखाड़ कर फेंक दिया गया है और उस पर स्याही भी लगी हुई है। 

इस घटना के बाद छात्र आक्रोशित होते हुए धरने पर बैठ गए। घटना की जानकारी होते ही एचओडी प्रोफेसर अशोक उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए ऐसी हरकतों को गलत करार दिया और धरने पर बैठे छात्रों को यह आश्वासन भी दिया के एक कमेटी गठित कर मामले की जांच की जाएगी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles