महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर छात्रों ने निकली गाजे बजे के साथ रैली 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर छात्रों ने निकली गाजे बजे के साथ रैली 

वाराणसी। लगातार विवादों में चल रहा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव की तिथि निर्धारित होने पर छात्रों और प्रत्याशियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इसीक्रम में आज सपा और बसपा प्रत्याशियों ने गाजे बाजे के साथ रैली निकली। 

छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया और सड़कों पर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली।

प्रत्याशियों ने बताया कि काशी विद्यापीठ के चुनाव के मद्देनजर यह जुलूस कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क से निकाल कर काशी विद्यापीठ तक जाएगा। छात्रों ने बताया कि यह छात्र संघ चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालयमंत्री पद पर हो रहा है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles