VDA की कार्यवायी से गुस्साएं अधिवक्ता, की हड़ताल  

VDA की कार्यवायी से गुस्साएं अधिवक्ता, की हड़ताल  

वाराणसी। आज वाराणसी के कचहरी परिसर में वकीलों ने हड़ताल की। हड़ताल कर रहे वकीलों ने पुलिस प्रशासन और वाराणसी विकास प्राधिकरण पर आरोप लगाये और बताया कि अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज यह हड़ताल की  जा रही है। 

दरअसल मामला ये रहा कि अधिवक्ता जयप्रकाश प्रकाश सिंह की गैर मौजूदगी में VDA ने उनका तोड़ दिया जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त था। 

बनारस सेन्ट्रल बार एसोशिएशन के अध्यक्ष शिव पूजन सिंह गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे इस अत्याचार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो नुकसान अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह का हुआ है उसकी जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दी जाय अन्यथा ये लड़ाई ऐसे ही चलती रहेगी। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles