वाराणसी में फिर दिखने लगा बदमाशों का आतंक 

वाराणसी में फिर दिखने लगा बदमाशों का आतंक 

वाराणसी। वाराणसी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन आपको कत्ल, मर्डर के जैसे अपराध के बारे में सुनने को मिलता रहता है। ऐसे ही एक खबर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से है जहां बदमाशों ने उस शख्स को लक्ष्य बनाया है जिनके कंधो पर प्रधानमंत्री के सपनो को पूरा करने की जिम्मेदारी है। 

पूर्वांचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का घरौंदा बनाने वाली कंपनी के डारेक्टर रामगोपाल सिंह के उपर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया और ये पूरी वारदात सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। इस संबंध में रामगोपाल सिंह ने वाराणसी के  सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

दरअसल राम गोपाल सिंह बलवंत सिंह मर्डर केस के मुख्य गवाह है। इस घटना पर बात करते हुए रामगोपाल सिंह बताया कि बलवंत सिंह की हत्या के आरोपी पंकज सिंह के इशारे पर बदमाशों ने उनपर हमला करवाया है और इस संबंध में रामगोपाल सिंह ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगायी है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles