BHU के छात्र कर रहे है हनुमान चालीसा का पाठ
वाराणसी। बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में 15 दिन से अनवरत धरना दे रहे छात्रों को बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं मिल रहा है। धरना दे रहे छात्रों ने गेट पर “पैसा दो नियुक्ति लो” के पोस्टर भी लगा रखे हैं और बीएचयू प्रशासन को नींद से जगाने के लिए ढोल मजीरा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।
धरना दे रहे छात्रों में से एक शोधछात्र चक्रपाणि ओझा ने कहा कि हमारा यह धरना लगातार चल रहा है जिसके विषय में BHU प्रशासन संदेहास्पद बातें फैला रहा है और इसको हम सिरे से खारिज कर रहे हैं।
चक्रपाणि ओझा ने कहा कि हमें बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं मिल रहा है और जब तक हमें कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं मिलता तब तक यह धरना ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”