हरसोस मामले की हो पुनः जांच:- सुहेलदेव सेना 

हरसोस मामले की हो पुनः जांच:- सुहेलदेव सेना 

वाराणसी। वाराणसी के जंसा थाना में बीते 28 नवंबर को जौनपुर पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के दौरान अपराधियों के साथ ग्रामीणों पर किये गए पुलिसिया कार्यवायी से नाराज सुहेलदेव सेना ने वाराणसी एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मामले में पुनः जांच की मांग की है। 

दरअसल जौनपुर पुलिस के द्वारा बदमाशों की धर पकड़ के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस से मारपीट की गयी जिसमें कुछ पुलिसवालों को गंभीर चोटें आयी थी और पुलिस ने प्रतिक्रिया देतें हुए मौके पर भारी पुलिस बल बुलाकर अपराधियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी निशाना बनाया। 

पुलिस की इस प्रतिक्रिया से कई निर्दोष ग्रामीण भी ग्रसित हो गए जिसपर सुहेलदेव सेना ने एसएसपी से पूरे मामले की पुनः जाँच की मांग की है। 

सुहेलदेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जियालाल राजभर ने बताया कि हरसोस में जिसप्रकार निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाया गया है जिसके कारण उनके परिजनों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रह है और उन निर्दोष ग्रामीणों को रिहा करने के साथ उनपर से आईपीसी की धाराएं हटायी जाये। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles