प्याज घोटाले और मूल्यवृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
वाराणसी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगातार हो रही प्याज की कीमतों में वृद्धि को लेकर कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क में विरोध जुलुस निकला। प्याज की कीमतों में वृद्धि को लेकर भारी संख्या एकत्रित हो सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधन ज्ञापन सौपने का काम किया है। ज्ञापन सौपनें के साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि 32 हजार टन प्याज सड़ने की जानकारी केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान द्वारा दी गयी मगर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही को सुनिश्चित नहीं किया।
आप के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने सरकार से प्याज की जमाखोरी करने वालों पर कार्यवायी की मांग की। कैलाश पटेल ने कहा कि प्याज घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”