दुराचारी और महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच वाले अब मंदिर से बाहर 

दुराचारी और महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच वाले अब मंदिर से बाहर 

वाराणसी। मंदिरों के शहर बनारस में अब महिलाओं के प्रति गलत सोच रखने वाले लोगों को अब मंदिर में प्रवेश निषेध कर दिया गया है। धार्मिक नगर कहे जाने वाले बनारस में इस मुहिम के दौरान कालिका गली स्थित कालरात्रि मंदिर में दुराचारियों के साथ ही बेटियों का सम्मान न करने वाले और बेटियों के जन्म पर दुखी होने वालों लोगो के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लग गया है।

इसके लिए बाकायदा मंदिर के मुख्य द्वार के साथ ही गर्भगृह सहित अन्य जगहों पर इस मुहिम से जुड़े पोस्टर लगवाए गए है। प्रतिबंधित लोगों में महिलाओं बेटियों का सम्मान न करने वालों, बेटियों के जन्म पर दुखी होने वाले और दुराचारियों का मंदिर में प्रवेश निषेध बताया गया है।पोस्टर पर निवेदक के तौर डॉ संतोष ओझा की फ़ोटो लगी है। जोकि, 2 दशकों से बेटियों के जन्म, सुरक्षा और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है।

सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ संतोष ओझा ने बताया कि संस्था ने आज कालरात्रि मन्दिर में पोस्टर लगाकर दुराचारियों और बेटियों के जन्म से दुखी होने वाले लोगो को मन्दिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की इस मुहिम की शुरुआत की गयी है।
उनके मुताबिक़ शहर के अन्य देवी मंदिर परिसर में भी ऐसे पोस्टर लगाकर महिलाओं के प्रति ऐसी धारणा रखने वाले लोगों को बनारस के सभी मंदिरों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का अभियान चलाये जाने की बात कही है।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles