किसानों के महानायक श्री प्रकाश रधुवंशी 

किसानों के महानायक श्री प्रकाश रधुवंशी 

वाराणसी। वाराणसी के आराजी लाइन ब्लॉक अंतर्गत टंडिया ग्राम के श्री प्रकाश रधुवंशी किसानो के महानायक माने जाते है। उन्होंने कहा की मेरे पास कृषि बीज शोध संस्थान है, हम समाज के लिए प्रमाणित बीज देते है जिससे अधिकतम पैदावार होती है। 

श्री प्रकाश रघुवंशी को राष्ट्रपति पुरस्कार तथा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार मिल चुका है।श्री प्रकाश रघुवंशी ने बताया की युवा पीढ़ी को मेरा सन्देश है कि मेरे यहां से मुक्त मे थोड़ा बीज ले जाये तथा पैदावार बढ़ाकर अच्छा आय प्राप्त करे। 

उन्होंने रोजगार को बढ़ावा देने की प्रेणना दी। उन्होंने एक लौकी की प्रजाति बताई जिसकी लम्बाई 5 से 7 फिट और वजन 8से 10 किलो है और बराबर किसानों के लिए उनन्त सील बीज तैयार करते रहने की बात की। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles