प्याज और लहसुन की वरमाला से हुयी शादी
वाराणसी। प्याज की बढ़ती हुयी कीमतों ने लोगों के मन में प्याज को लेकर एक अलग ही धरना बना ली है। प्याज की कीमतों में हुयी बढ़ोत्तरी को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं गवां रही है। ऐसे में आम लोगों ने भी अब प्याज के महत्व को समझते हुए फूलों की जगह प्याज और लहसुन से बनी वरमाला का इस्तेमाल कर सात वचनों की कसम खायी है।
दरअसल वाराणसी में एक ऐसी शादी चर्चा का विषय बनी हुयी है जिसमे वरमाला में फूलों के बजाय प्याज और लहसुन का प्रयोग किया इतना ही नहीं रिश्तेदारों ने भी उपहारों में उपहार स्वरूप लहसुन और प्याज के तोहफे दिए।
शादी कर रहे जोड़े ने कहा कि प्याज अब बहुत खास हो चुका है इसीलिए हमने वरमाला की जगह प्याज और लहसुन का इस्तेमाल किया है। वैवाहिक जीवन में प्याज और लहसुन की समस्या न हो इसीलिए हम ऐसा कर रहे है।
इस शादी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्याज के साथ साथ खाने पीने की चीजों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसको लेकर वर्तमान सरकार के मंत्री सिर्फ आश्वासन ही देते। देश के गोदामों में 32 हजार टन प्याज सड़ गया लेकिन आम जनता की थाली से प्याज आज भी दूर है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”