पेंशनरों को दिया जाय पुनरक्षित व्यवस्था का ज्ञान 

पेंशनरों को दिया जाय पुनरक्षित व्यवस्था का ज्ञान 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की जनपदीय शाखा वाराणसी में प्रतिमाह होने वाली बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार के सभागार में हुयी। इस बैठक में वक्ताओं फेमिली पेंशन धारकों की पुनरक्षित वेतन पर चर्चा की। 
वक्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुनरक्षित वेतन निर्धारण प्रक्रिया के माध्यम से पेंशनरों के वेतन निर्धारित किये गए है परन्तु उन पेंशन धारकों जिनको पुनरक्षित के बारे में नहीं पता उन्हें इस विषय पर कोई ज्ञान नहीं दे रहा है। 

वक्ताओं ने संगठन के मुख्य कोषाधिकारी से अनुरोध किया है कि जिन फैमिली पेंशन धारकों की पेंशन को पुनरक्षित नही किया गया है उनकों पुनरक्षित से अवगत कराया जाय ताकि पैतृक कार्यालय से संपर्क स्थापित कर पेंशन पुनरीक्षण का कार्य करवाया जा सकें। 

वक्ताओं ने कहा कि पेंशन एक सामाजिक पुण्यकार्य है इसलिए इसे इनकम टैक्स रहित घोषित किया जाय। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles