जानिए तुलसी दिवस की महत्ता

जानिए तुलसी दिवस की महत्ता

वाराणसी। हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार देश के विभिन्न भागों में तुलसी दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाता है। आपको बता दें कि हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार तुलसी की पूजा की जाती है और इसे लोग अपने घरों में लगाते हैं। इसकी मान्यता के अनुसार जो लोग हिन्दू धर्म में विश्वास रखते है हैं वो लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा लगातें हैं। 

मान्यता के अनुसार हमारे शास्त्रों मे विज्ञान व स्कन्द पुराण में भी तुलसी के महत्व के विषय में बताते हुए कहा गया है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता वहां पर भूत-प्रेत व यमदूत का प्रवेश वर्जित होता है। तुलसी सिर्फ एक पौधा ही नहीं बल्कि इस धरती के लिए एक वरदान भी है इसी कारण  हिन्दू धर्म में इसकी पूजा भी है। 

जैसा की आयुर्वेद में इसे औषधि इसलिए कहा गया है क्योंकि इसके उपयोग से लोगों को सुख और शांति की समृद्धि होती है यहाँ पर तुलसी को उसके आठ नामों से भी जाना जाता है जो कि इस प्रकार हैं वृंदा, वृन्दावनी, विश्वपूजिता, पुष्पसारा, नंदिनी, तुलसी और कृष्णजीवनी। 

तुलसी के पौधे को दरिद्रतानाशक भी कहा जाता है आपको बता दें कि ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से और पूजा के जगह पर गंगाजल रखने से बरकत बनी रहती है। जो सुख व समृद्धि पाना चाहतें हों उसे तुलसी पूजन के दिन पूरे भक्ति व भाव से तुलसी के पौधे की 108 बार परिक्रमा करनी चाहिए।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles