भाजपा और बसपा सुप्रीमों पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 

भाजपा और बसपा सुप्रीमों पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 

वाराणसी। आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने माला फूल पहनाकर उनका स्वागत किया। संगठन के विस्तार हेतु सभी जिलाध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक। 

अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संगठन के सभी जिला अध्यक्षों की बैठक होनी है। संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी। सरकार पर निशाना साधते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार में व्यापक स्तर पर भय का  माहौल है। अपराध सर चढ़कर बोल रहा है। 

हत्या, लूट, डकैती इस प्रदेश की पहचान बन चुकी है, युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। वर्तमान सरकार महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है और इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी और आंदोलनों, संघर्ष और संवाद के माध्यम से सरकार की विफलताओं को जनता के बीच रखने का काम करेगी। 

सरकार पर एकतरफा प्रहार करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस सरकार की नियत ही साफ न हो और जब अपराधी ही इस सरकार के साथ खड़े हो तो सरकार भी कोई भी योजना बना ले वे विफल ही रहेंगे। नोयडा में हुए गौरव चंदेल की हत्या पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक मामले का खुलासा नहीं हुआ है। 

अजय कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुखिया की चुटकी लेते हुए कहा कि वे मंचों के माध्यम से कहते है कि अपराधी या तो जेल में है या उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग चुके है मगर प्रदेश में लगातार हो रही घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है। इन घटनाओं पर पुलिस और सरकार मौनी बाबा की तरह तमाशा देख रहे है। 

बसपा सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एनआरसी और सीए के खिलाफ दिल्ली में हो रहे विपक्षी दलों की बैठक में मायावती ने शामिल ना हो कर यह साबित कर दिया है कि वह बीजेपी के एजेंट के रूप में कार्य कर रही है।

अजय कुमार लालू ने कहा कि मायावती को देश के संविधान से कोई लेना देना नहीं है और यह उनके बस की बात नहीं है कि वह सामने आकर विरोध दर्ज करें, मायावती केवल बयान जारी करना ही जानती हैं। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश में बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को तोड़ने का कार्य किया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles