काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए ड्रेस कोड की अफवाह का हुआ खंडन 

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए ड्रेस कोड की अफवाह का हुआ खंडन 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में स्पर्श दर्शन के लिए लगने वाले ड्रेस कोड की बातों का खंडन किया है। 

डॉ नीलकंठ तिवारी ने अपने टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करके इस बात को साझा किया और बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अभी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है और ना लागू करने की योजना है। विद्वानों ने केवल सुझाव दिया है मगर फिलहाल ड्रेस कोड का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

इस बात के मद्देनजर वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने भी काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन की ड्रेस कोड की अफवाहों का खंडन किया है उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि जिस प्रकार से सोशल मीडिया के माध्यम से काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए वेशभूषा की खबरें बताई जा रही हैं उसका कोई भी अस्तित्व फिलहाल अभी नहीं है काशी विद्वत परिषद में कुछ विद्वानों ने सिर्फ यह सुझाव दिया था कि बाबा काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए वेशभूषा होनी चाहिए। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles