कांग्रेस ने लोक जागरण मंच के विरुद्ध जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
वाराणसी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज वाराणसी के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CAA के समर्थन को लेकर जागरूकता फैलाने वाली संस्था लोक जागरण मंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि लोक जागरण मंच के द्वारा जो पम्पलेट लोगों को बांटे जा रहे है उसमे जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया गया है उससे एक सम्प्रदाय के ऊपर आरोप लगाए गए है और पम्पलेट में नाबालिक बच्चियों की फोटो लगायी गयी है जिससे लोगों की भावनाओं का भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। राघवेंद्र चौबे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से शहर में लगी धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा है।
राघवेंद्र चौबे ने कहा कि जिस प्रकार शांति तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों को धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 15 दिन के लिए जेल भेजा गया उसी प्रकार इन लोगों ने भी धारा 144 का उल्लंघन किया है और इन पर भी कार्यवायी की जाय।
राघवेंद्र चौबे ने वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में एसिड अटैक से डराने की घटना पर कहा कि घटना एक महीने से उपर हो गया है जिसमे एक बिना माता-पिता की बेटी जो अपने दम पर आई टी आई की पढ़ाई कर रही है और क्षेत्र के बिगड़ैल लड़कों की वजह से परेशान होकर विद्यालय जाना छोड़ चुकी है। बेखौफ लड़के खुलेआम उसे धमकी देते है और खुले आम घूम रहे है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।