प्लास्टिक से बने झंडे का बहिष्कार करने की ली शपथ 

प्लास्टिक से बने झंडे का बहिष्कार करने की ली शपथ 

वाराणसी। आज वाराणसी के सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस के बैनर तले मैदागिन स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने 26 जनवरी को प्लास्टिक से बने झंडे का प्रयोग न करने और प्लास्टिक से बने झंडे का बहिष्कार करने की शपथ ली। 

कॉलेज की सभी छात्राओं को कागज के बने झंडे बांटे गए और प्लास्टिक से बने झंडे का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गयी। संस्था के ओर से भी पुरजोर ढंग से अपील की गयी कि प्लास्टिक से बने झंडे का प्रयोग न करें और इसके प्रति लोगों को जागरूक करें। जहां एक ओर प्लास्टिक से बने झंडे का बहिष्कार किया गया वहीं दूसरी और कागज के बने झंडे से 26 जनवरी जैसे महान पर्व को मानाने की अपील की गयी। 

भारतीय झंडे को लेकर अकसर देखा गया है कि लोग स्वतंत्र दिवस और गणतंत्र दिवस के बाद झंडे को ऐसे ही फेंक दिया करते है मगर ऐसी स्थिति में सिर्फ झंडे ही नहीं बल्कि देश की गरिमा भी प्रभावित होती है। लोगों में यह जागरूकता लाने की आवश्यकता है कि झंडे के साथ देश का भी सम्मान करें। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles