नन्हें नन्हें कदमों ने दिए सन्देश 

नन्हें नन्हें कदमों ने दिए सन्देश 

वाराणसी। वाराणसी के मीरपुर बसही स्थित NEW LORD KRISHNA PUBLIC SCHOOL में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर किया।
 

कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से बड़े संदेश दिए। बच्चों ने जल संरक्षण, पेड़ों का संरक्षण और भाईचारे का सन्देश दिया। 

स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है।

अमित ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को मनोरंजन के साथ साथ संस्कृति के प्रति सीख भी मिलती है। आज के कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम किया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles