नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गंगा यात्रा का बताया उद्देश्य 

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गंगा यात्रा का बताया उद्देश्य 

वाराणसी। वाराणसी के सर्किट हॉउस पहुंचे नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 27 जनवरी से शुरू हुयी यात्रा को सफल बताया। 1 हजार किमी से ज्यादा दूरी तय करने का दावा किया। 

राजघाट पहुंचने के बाद उन्होंने गंगा यात्रा पर बोलते हुए कहा कि वाराणसी में गंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। यहां डिप्टी सीएम और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में गंगा यात्रा आ रही है। जलशक्ति मंत्री के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गंगा आरती में शामिल होंगे। 

आशुतोष टंडन ने बताया कि बुधवार को गंगा यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे और वाराणसी से प्रयागराज के लिए गंगा यात्रा को रवाना करेंगे।  

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गंगा यात्रा पर बोलते हुए कहा कि 27 जनवरी को प्रदेश के 2 स्थानों से गंगा यात्रा का शुभारम्भ हुआ। बिजनौर के पहले जहां से गंगा का प्रवेश है और गाजीपुर आगे तक कुल 1028 किमी की गंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। सोमवार को गाजीपुर से राज्यपाल द्वारा इस यात्रा का शुभारंभ किया गया और बिजनौर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। 

आशुतोष टंडन ने कहा कि 31 जनवरी को दोनों यात्राओं का समापन कानपुर में होगा जहां ये दोनों यात्रायें मिलेंगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा की अविरलता, निर्मलता को बनाये रखने में समाज का आवाहन करना है, लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना है। 
इस यात्रा के दौरान दोनों क्षेत्रों के किनारे बसे नगरीय क्षेत्रों में तमाम ऐसे आयोजन किये जा रहे है जिसमें आरोग्य मेलें लग रहे है और लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किये जा रहे है। 

छात्रों के द्वारा कई सांस्कृतिक और शिक्षाप्रद आयोजन भी किये जा रहे है जिसमे वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता के साथ साथ जन चौपाल लगायी जा रही है जहां सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ किनकों मिला इसको भी संज्ञान में लिया जा रहा है। 

नगर विकास मंत्री ने कहा कि पीएम का सपना गंगा निर्मलीकरण का शुरू से ही है और कुम्भ इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सभी को ये समझना होगा कि काम लगातार हो रहा है। 

CAA पर बोलते हुए आशुतोष टंडन ने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे है वे इसको समझे। ये कानून अल्पसंख़्यकों को न्याय दिलाने का कानून है। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन करने वालों से जब मीडिया पूछती है, विरोध किस बात का है? तो उनको पता ही नही होता कि धरने का मकसद क्या है। कुछ लोग है जो विरोध कर रहे है। गुमराह लोग शाहीनबाग बाग में बैठे है, किसकी नागरिकता छिनी जा रही है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles