ओबीसी आरक्षण को लेकर BHU छात्रों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी। BHU के छात्रों ने पीएचडी परीक्षा में ओबीसी के छात्र छात्राओं के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर ज्ञापन सौपनें की मांग की।
बीएचयू के छात्रों ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में ओबीसी वर्ग के छात्रों के साथ भेदभाव होने का आरोप लगाते हुए BHU के सिंह द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने इस संबंध में पीएमओ कार्यालय पर ज्ञापन सौपनें की मांग की।
पुलिस द्वारा छात्रों को सिंह द्वार पर ही रोक दिया गया। बाद में पीएमओ के प्रतिनिधि तौर पर एसीएम तृतीय को छात्रों ने ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रखी।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि हमने ज्ञापन सौंपा है और बहुत स्पष्ट मांग की है कि ओबीसी वर्ग के छात्र छात्राओं को BHU के हॉस्टल में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है ,BHU में ओबीसी फंड से तमाम हॉस्टल खड़े किये गए है और अब ओबीसी वर्ग के छात्रों को ही आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।
छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में जाति के आधार पर धांधली की जा रही है। ओबीसी वर्ग के छात्रों का मेरिट अधिक होने के बाद भी ओपन में नहीं जाने दिया जा रहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।