बोर्ड परीक्षाओं की होगी लाइव रिकॉर्डिंग, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा निगरानी 

बोर्ड परीक्षाओं की होगी लाइव रिकॉर्डिंग, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा निगरानी 

वाराणसी। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षायें 18 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने परीक्षाओं पर लाइव वीडियो के जरिये मॉनिटरिंग कराने का फैसला लिया है ताकि नकल माफियाओं पर नकेल कसी जा सके। 

बोर्ड की परीक्षा को लेकर वाराणसी के सभी स्कुल मुस्तैद हो गए है। वाराणसी के बोर्ड परीक्षा सेंटरों पर सीसीटीवी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। बोर्ड परीक्षाओं पर सजीव प्रसारण के जरिये निगरानी रखेगा और इन परीक्षाओं को बड़े एलसीडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। 

इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कुल 50 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेने जा रहे है जिनमें 33 लाख हाईस्कूल और लगभग 27 लाख इंटरमीडियेट के परीक्षार्थी शामिल है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles