जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्री व डीसी माल का निरिक्षण, लगायी फटकार
वाराणसी। आज वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कलेक्ट्री व डीसी माल का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी माल में कई खामियां सामने आयी जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भूतपूर्व पीठासीन अधिकारी के खिलाफ चार्जसीट लगाने के आदेश दिए है। मिडिया से बात करते हुए कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस निरीक्षण में कुछ कमियां पायी गयी है और जो कमियां है उसे 10 दिनों के भीतर पूरा कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि बजट के आभाव के कारण भी कुछ कमियां सामने आयी है जिसके लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गयी है। जैसे ही बजट पास होता है तो 10 दिन में सभी कमियों को दूर किया जायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।