दिल्ली में हिंसा के बाद अलर्ट पर यूपी पुलिस  

दिल्ली में हिंसा के बाद अलर्ट पर यूपी पुलिस  

वाराणसी। दिल्ली में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए हिंसा के मद्देनजर यूपी में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस जगह जगह पर मार्च कर रही है और हालातों का जायजा ले रही है।
 
शहर में हालात सही हो इसको लेकर शुक्रवार जुमे के दिन वाराणसी पुलिस सड़कों पर आ गयी है और चप्पे चप्पे पर निगाह बनाये हुए है। किसी प्रकार की परिस्थति से निपटने को तैयार वाराणसी पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील भी की है। 

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि वाराणसी पुलिस अलर्ट पर है और सतर्कता दृष्टि से जगह जगह पर मार्च कर रही है। उन्होंने बताया कि जनता को ये सन्देश पहले ही दिया जा चुका है कि लोग सुरक्षा के प्रति सतर्क रहे। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles