नाबालिक लड़की को जिंदा जलाया, पुलिस दर्ज किया मारपीट का मुकदमा
वाराणसी। वाराणसी के बड़ागांव स्थित गोसाईपुर गांव में एक नाबालिक को जिन्दा जलाने का मामला सामने आया है।
लड़की के घरवालों के अनुसार 26 फरवरी को गांव के ही एक दबंग परिवार के तीन भाई राजन पाल, बनारसी पाल और ऋषि पाल और उनकी मां ने देर रात घर में घुसकर नाबालिक को घर से बाहर खींचकर ले गये और मारापीटा।
जब नाबालिक घर आने लगी तो उसे मारते पीटते अपने घर ले गये और मिट्टी का तेल डालकर जला दिया।
इस घटना में युवती काफी मात्रा में जल गयी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है। घायल युवती को वाराणसी के शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। युवती के पिता अब इस दुनिया में है और वो अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी।
इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। पुलिस कहीं न कहीं दोषियों को बचाने की फ़िराक में है और दोषियों पर सिर्फ मामूली मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जबकि इस मामले में मौत से जूझती नाबालिक ने भी अपना बयान दिया है और अपनी आपबीती कही है। इस पूरे ममाले में युवती का परिवार सरकारी अमले के चक्कर काट रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है।
मगर जब पब्लिक की रक्षा करने वाले ही दोषियों का साथ देने लगेंगे तो लोगों की रक्षा फिर करेगा कौन ?
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।