बर्ड फ्लू को लेकर चला चेकिंग अभियान 

बर्ड फ्लू को लेकर चला चेकिंग अभियान 

वाराणसी। वाराणसी में बर्ड फ्लू का एक मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतें हुए है।

जनपद के राजातालाब इलाके में एक पेड़ के नीचे मृत पाये गये 3 कौवें की जांच करायी गयी तो उनमे से एक में बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं। 

बर्ड फ्लू खतरे को देखते हुए शहर भर के मुर्गी पालकों की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर के कोने कोने में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुर्गों में बर्ड फ्लू के लक्षणों की चेकिंग की जा रही है।  

इस संबंध में पशु चिकित्सक अधिकारी वीबी सिंह ने बताया कि वाराणसी के सभी चिकेन विक्रेता की दुकानों पर सघन चेकिंग की जा रही है और सैम्पल लिए गए है।

इन सैम्पलों को जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। बरेली से अभी किसी सैम्पल में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाये गए है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।

Vikas Srivastava

Related articles