प्रधानमंत्री के सपने को सच करती ये सोसाइटी, मुफ्त शिक्षा के साथ अभिनय का देती है मौका 

प्रधानमंत्री के सपने को सच करती ये सोसाइटी, मुफ्त शिक्षा के साथ अभिनय का देती है मौका 

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम के सपने ‘पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत’ को ‘ह्यूमन एजुकेशनल सोसाइटी’ चरितार्थ करते नजर आ रही है।

2009 में इस सोसाइटी की नींव राखी गयी और इस सोसाइटी के द्वारा अब तक हजारों बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा चुकी है। 

ह्यूमन एजुकेशनल सोसाइटी उन बच्चों को शिक्षा देती है जो पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते और गरीबी के अंधकार में कहीं खोते जा रहे है। ऐसे बच्चों को ढूंढकर मुफ्त शिक्षा देने के साथ मुफ्त में ही कम्प्यूटर शिक्षा भी प्रदान करते है। 

11 वर्षों से ये संस्था बच्चों को मुफ्त शिक्षा देते हुए देश के उत्थान में सहयोग दिये हुए है। संस्था में कई ऐसे लोग जुड़े हुए है जो बच्चों शिक्षा में सहयोग दे रहे है। संस्था में युवाओं का भी योगदान है जो बच्चों में शिक्षा का प्रवाह कर रहे है। 

संस्था के संस्थापक मृदुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी देश का भविष्य उस देश के बच्चों के कंधो पर निर्धारित होता है और शिक्षा के आभाव में किसी देश का सर्वांगीण विकास सम्भ्व नहीं है।

उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जिनके लिए शिक्षा प्राप्त करने में संसाधन बाधक होते है उन बच्चों के लिए इस सोसाइटी की शुरुवात की गयी है और उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जाती है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles