कोरोना वायरस को घोषित किया महामारी, डब्ल्यूएचओ ने किया ऐलान 

कोरोना वायरस को घोषित किया महामारी, डब्ल्यूएचओ ने किया ऐलान 

कोरोना वायरस जिस प्रकार से दुनिया भर को अपने कब्जे में ले रहा है उसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। वर्ष 2009 में फैले इन्फ्लुएंजा के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को बड़ी महामारी घोषित की है। 

वर्ष 2009 में एन्फ्लूएंजा से लाखों लोगों की मौत हो गयी थी और अब कोरोना की वजह से हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। 

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरॉस अधानोम घेब्रेसुस के बताया कि हमने कभी भी कोरोना वायरस की वजह से महामारी नहीं देखी है और बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलावा दुनिया के सभी विशेषज्ञों ने इसे एपिडेमिक कहा था मगर अब इसने पैनडेमिक का रूप ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस चीन के अलावा दूसरे देशों में 13 गुना ज्यादा फ़ैल चुका है इसलिए इसे पैनडेमिक कहा गया है।

सामन्यतः किसी देश में फ़ैलने वाली महामारी को एपिडेमिक कहा जाता है मगर जब वही महामारी दूसरे देशों में फैलने लगे तो उसे पैनडेमिक कहा जाता है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles