वाराणसी पर्यटन पर कोरोना वायरस की मार 

वाराणसी पर्यटन पर कोरोना वायरस की मार 

वाराणसी। महामारी की तर्ज पर फैले कोरोना वायरस का असर भारत के पर्यटन पर पड़ा है। यही वजह है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पर्यटन पर बुरा असर डाला है। 

पर्यटन का हब माने जाने वाले वाराणसी में देशी पर्यटकों के साथ साथ विदेशी पर्यटकों में भी कमी देखने को मिल रही है। न्यूज बकेट की टीम जब धर्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध घाट अस्सी पर पहुँची और अस्सी घाट पर मौजूद लोगों से बातचीत की तो कोरोना वायरस का प्रकोप साफ तौर पर देखने को मिला। 

लोगों का कहना है कि अस्सी घाट पर सुबह से ही लोगों का आना लगा रहता है, वजह अस्सी घाट से काशी के सुबह बनारस के नजर अलौकिक होता है, लेकिन अब कोरोना का डर लोगों में देखने को मिल रहा है।

उनका कहना है कि कोरोना की वजह से ही यहाँ पर जो पर्यटक आते थे उनमें काफी कमी आयी है। अब हम लोग भी उन जगह पर जाने में एतिहात बरत रहे हैं जहाँ पर काफी भीड़भाड़ हो।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles