7 साल बाद निर्भया के दोषियों को मिली सजा, वाराणसी में महिलाओं ने मनायी खुशियां
वाराणसी। जिस निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए भारत की जनता सड़कों पर उतरी गयी। जगह जगह पे कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को फांसी की मांग करने वाली जनता की गुहार को आखिर कार अंजाम तक पहुंचाया गया और 7 साल के बाद 20 मार्च 2020 को निर्भया के दोषियों को सुबह प्रातः 5:30 मिनट पर फांसी की सजा दी गयी।
निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद वाराणसी में महिलाओं ने खुशी जताते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर सरकार का और न्यायपालिका का धन्यवाद दिया।
समाज को सुरक्षित करने के लिए महिलाओं ने कोर्ट के फैसले का समर्थन किया और कहा कि इस प्रकार के घृणित कार्य करने वालों को ऐसी सजा देकर समाज में महिलाओं को सुरक्षित करने का काम करें।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।