महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, पुलिस ने बताये अधिकार और सुरक्षा के उपाय

महिला दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, पुलिस ने बताये अधिकार और सुरक्षा के उपाय

वाराणसी: शहर में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में  शिवपुर स्थित अग्रसेन महिला पीजी कालेज में नारी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत  महिला सशक्तिकरण समारोह का आयोजन किया। जिसमे कई मुख्य अतिथि आये और आईपीएस डॉ कस्तुभ ने मा सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

छात्राओ को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आईपीएस डॉ कस्तुभ ने कहा की महिलाओ को खुद ही अपने प्रयास से आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। महिलाओ के साथ हो रहे अत्याचार घरेलू हिंसा,अनजान फोन कॉल से परेशान लगातार करना,स्कूल से आते जाते छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाये, रास्ते मे सोहदो द्वारा लगातार परेशान करने से जैसे समस्याओ से पूरा देश त्रस्त है।

अधिकारों और योजनाओ की भी दी जानकारी

विभिन्न हिंसाओं से त्रस्त महिलाओ व् उनके परिजनों को रानी लक्ष्मी बाई महिला एव बाल सम्मान कोष के तहत धन का भी प्रावधान है। महिलाये व लड़कियां शोसल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पड़ियों से बचे।साथ ही अपने फ़ोटो या फिर कोई अन्य डिटेल किसी अनजान व्यक्ति को न दे। आज वाट्सअप फेसबुक के जरिये महिलाओ का शोषण हो रहा है।यदि किसी प्रकार की शिकायत है तो सीधे पुलिस से सम्पर्क करे या फिर 1090 या 181 पर डायल करे।इसमे आप लोगो का नाम गुप्त रखा जायेगा।

आईपीएस डॉ कस्तुभ ने बताया कि वाराणसी जनपद में पीड़ित छात्राओं के लिए एक महिला कंट्रोल रूम पण्डित दिन दयाल हॉस्पिटल में बनाया गया है। जहां पर एक ही छत के नीचे दवा इलाज से लेकर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती व वाह्य पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

यदि कोई आपात कालीन स्थित हो तो डायल 100 या 1090 अथवा 181 नम्बर निःशुल्क डायल करे ताकि समय रहते आपकी सुरक्षा किया जा सके। जिससे सभी जनपद की महिलाएं व छात्राये निर्भीक रहे और आराम से निःसंकोच स्कूल कालेज जाकर पठन पाठन कर सके।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.