लोग डायल 112 पर कॉल करके मांग रहे मदद, पुलिस पहुंचा रही राहत सामग्री
वाराणसी। देश मे लॉक्ड डाउन के बाद खाने पीने की किल्लत झेल रहे लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी लगातार मदद कर रही है। ऐसे में वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के काशी आवास कॉलोनी के जरूरत मन्द लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री बांटी गई। लोग 112 नम्बर पर काल करके भी मदद की गुहार लगा रहे है।
इस संदर्भ में शिवपुर थाना प्रभारी नागेश सिंह ने बताया कि जो लोग विक्लांग है या जिनके कोई बच्चे नही है, ऐसे जरूरत मन्द लोगों को चिन्हित किया गया है और राहत सामग्री दी जा रही है। उसके अलावा जो लोग मदद के लिए कॉल कर रहे हैं उन्हें भी खाद्य सामग्री बांटी जा रही है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।