लोगों की सहायता के लिए सीआरपीएफ के जवान भी आये आगे
वाराणसी। देश मे लॉक डाउन की वजह से असहायों की मदत के लिए अर्ध सैनिक बल अब जमीन स्तर पर कार्य कर रहे है।
वाराणसी में सीआरपी के 95वीं बटालियन के जवानों ने सड़कों पर भटक रहे लोगों और बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया।
इस संदर्भ में सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ की तरफ से इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया गया और कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा, भूलनपुर, रोहनिया एवं चुरावनपुर आदि स्थानों पर जरूरतमंदो एव भूखे लोगो को भोजन और राहत सामग्री वितरित की गयी।
लोगों में जागरूकता लाने के लिए मास्क और सेनेटाइजर भी बांटा गया। इसके अलावा द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा एवं सहायक कमांडेंट संजीत कुमार के नेतृत्व में गरीब परिवारों को कोविड-19 के बारे में जागरूक भी किया गया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।