आइसोलेशन वार्ड में तब्दील हुयी ट्रेन की बोगियां
वाराणसी। जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना नामक महामारी की चपेट में है वहीं भारत सरकार के द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे है।
रेलवे प्रशासन ने कोरोना के संकट से निपटने के लिए ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया। वाराणसी के मडुवाडीह स्टेशन पर 21 कोचों और छपरा कोचिंग डिपो में 12 कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का काम कोय जा रहा है।
इनमे से हर एक कोच में 8 मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है। इन कोचों में एक बाथरूम और तीन टॉयलेट और तीन-तीन डस्टबिन के साथ चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है।
इन कोचों में मच्छरों से बचाव के लिए खिड़कियों पर जालियां भी लगाई गई है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।