ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक के जवानों की हुई थर्मल स्केनिंग
वाराणसी। देश मे जिस प्रकार कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है उसके लिए सरकार सभी हथकंडे अपना रही है।
ऐसे में लॉक डाउन के नियमों का लोग ठीक से पालन करें इसलिए पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी चुस्त हो गयी है।
पुलिस के जवान इस महामारी के साथ जंग में बराबर के हिस्सेदार है और प्रतिदिन संक्रमण के इस दौर में भी अपनी ड्यूटी दे रहे है।
इन जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर आज वाराणसी में सड़कों पर तैनात सिपाहियों की थर्मल स्केनिंग करायी गयी।
इस सम्बंध में सीओ ट्रैफिक अवधेश कुमार पांडेय के बताया कि ट्रैफिक के जवान सडकों पर ड्यूटी करते है और इस महामारी का भय इनको भी है।
इन जवानों को आश्वस्त करने के लिए आज इनकी थर्मल स्केनिंग करायी गयी है जिससे इनमे उत्साह देखने को मिल रहा है।
कुछ जवान ऐसे भी है जिनका टेम्परेचर उपर आया है फिलहाल उनको दीन दयाल अस्पताल भेजा गया है। शाम तक इन जवानों की रिपोर्ट आ जायेगी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।