पीएम के संसदीय क्षेत्र फिर क्यों बजी थाली, घंटे और घड़ियाल

पीएम के संसदीय क्षेत्र फिर क्यों बजी थाली, घंटे और घड़ियाल

वाराणसी। देश मे लॉक डाउन के दौरान सभी को घरों रहने के निर्देश दिए गए है। इस लॉक डाउन के दौरान पीएम ने देश वासियों से कोरोना वॉरियर्स के लिए थाली, घंटे और ताली बजाने की अपील की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद जिस तरह लोगों ने ताली थाली बजायी। कुछ ऐसा ही नजारा आज वाराणसी के चांदपुर में देखने को मिला जहां मूर्ति बनाने वाले परिवारों ने भूख के लिए थाली बजा बजाकर जिला प्रशासन की नींद खोलने का काम किया है।

लोगों का कहना है कि हम लोगों को कोई सुविधा जिला प्रशासन द्वारा नहीं मिल रहा है। लगातार तीन दिन से बिना खाए छोटे-छोटे बच्चे भूखे सो रहे हैं।

मूर्तिकारों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले घंटी, थाली और घड़ियाल बजाकर प्रशासन के खिलाफ खाद्यान्न व भोजन की कमी में विरोध दर्ज कराया।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles