सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करने पर पुलिस पर हुआ पथराव

सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करने पर पुलिस पर हुआ पथराव

वाराणसी। देश में जारी लॉक डाउन के कारण लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है। लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए है। लॉक डाउन के कारण पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है। 

लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस बल को कहीं कहीं सख्ती दिखानी पड़ रही है तो कही पुलिस बल को लोगों से अपील भी करते देखा गया। वाराणसी में पुलिस बल को लोगों से अपील करना महंगा पड़ गया। 

वाराणसी के आदमपुरा क्षेत्र के मछोदरी इलाके में देर रात भोजन वितरण के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल खाद्य पदार्थ लेने लगे। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा समझाने का प्रयास किया। इस बात पर लोग उल्टा पुलिस से ही भीड़ गये और पुलिस बल पर पथराव कर दिया। 

अचानक से लगभग 2 दर्जन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और इस घटना में मछोदरी के चौकी इंचार्ज सहित एक दरोगा समसुल कमर भी घायल हो गये। उपद्रवी घटना को अंजाम देने के बाद भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर मौके भारी पुलिस बल को तैनात किया गया। फ़िलहाल अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकि उपद्रवियों की तलाश जारी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles