प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आज तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी
वाराणसी: जल्द ही प्रधानमंत्री 12 मार्च को फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ वाराणसी के दौरे पे आ रहे है। पीएम के इस हाईफाई दौरे के लेकर प्रशासनिक अधिकारियो में खलबली मची हुयी है, क्योंकि अधिकारी पीएम के इस दौरे में किसी तरह कि कोताही नहीं बरतना चाहते है, वही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों का जायजा लेने आज वाराणसी पहुंच रहे है।
आज शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे, वहाँ से वह सड़क मार्ग द्वारा 5:50 बजे सर्किट हाउस जायेंगे। सर्किट हाउस में शाम 5:50 बजे से 6:10 तक का समय उनके विश्राम के लिए आरक्षित है, जहा वह 20 मिनट तक विश्राम करेंगे। इसके बाद शाम 6:10 से 7:30 बजे तक मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक और कार्यक्रम के तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात 9 बजे से रात 11 बजे तक पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, तत्पश्चात इसके बाद वह रात 11 बजके 10 मिनट पर सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे, जहा उनको रात्रिविश्राम करना है।
इसके बाद अगले दिन सीएम सुबह 8:40 बजे कमच्छा स्तिथ सरस्वती नगर कालोनी जाएंगे जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के साथ उन्हें मीटिंग करनी है। इस मुलाकात के बाद वह वही से 9:30 बजे कार द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे।