वाराणसी में अस्पतालों को जारी किये गये निर्देश 

वाराणसी में अस्पतालों को जारी किये गये निर्देश 

वाराणसी। वाराणसी जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किया है कि अपने समस्त ओपीडी एवमं अन्य सेवाओं को चालू करें ताकि सभी को इलाज मिल सके।

जिन अस्पतालों के पास आईसीयू, वेन्टीलेटर और किसी प्रकार की डायग्नोस्टिक मशीन व एम्बुलेंस की सुविधा हो तो उसका भरपूर इस्तेमाल करें।

यदि किसी मरीज की कोरोना पॉजिटिव से निकटता पायी जाती है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार अस्पताल का संचालन तब तक के लिए बन्द कर दें जब तक अस्पताल के सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य स्टॉफ का कोरोना टेस्ट न कर लिया जाय तथा रिपोर्ट न प्राप्त हो जाय।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles