एक्सरे फिल्म से बनाया गया रक्षा कवच करेगा कोरोना से सुरक्षा 

एक्सरे फिल्म से बनाया गया रक्षा कवच करेगा कोरोना से सुरक्षा 

वाराणसी। कोविड-19 से निपटने के लिए कोरोना योद्धा जमीनी स्तर पर लगे हुए है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लड़ने के लिए पुलिस, सफाईकर्मी, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ अहम भूमिका में है। 
इन लोगों को कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए अधिक सतर्कता बरतनी पड़ रही है। ऐसे में वाराणसी के एक एक्सरे टेक्नीशियन उदय सिंह ने ऐसी तकनीक को इजाद किया है जिससे कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आने से संक्रमण का खतरा बहुत हद तक कम हो जायेगा। 

उदय सिंह ने पुरानी और नई एक्सरे फिल्म से एक किट तैयार किया है जिससे कोरोना के संदिग्ध मरीजों का परीक्षण करते समय उनकी रक्षा करेगा। उदय सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा था कि कम संसाधन में हमे ये जंग जीतनी है। 

उदय ने बताया कि यह फेस किट मेडिकल स्टॉफ के लिए बहुत लाभदायक है और इसकी कीमत मात्र 60 रूपये ही है जोकि आम आदमी के बजट में है। उन्होंने इस किट के बारे में बताते हुए कहा कि अस्पतालों में मेडिकल स्टॉफ मास्क, ग्लब्स और हेड कवर लगाकर इलाज कर रहे है मगर उनके आंखो का पोर्शन खुला ही रहता है इसलिए यह फेस किट उनके लिए अत्यंत आवश्यक और लाभकारी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles