लॉक डाउन में शराब पी रहे सिपाही संग एक गिरफ्तार, निशानदेही पर 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
वाराणसी। लॉक डाउन में पुलिस अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार ड्यूटी दे रही है और देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने का प्रयास कर रही हैं।
मगर इस देश व्यापी लॉक डाउन में पुलिस के एक सिपाही ने वर्दी को कलंकित करने का काम किया है।
देर रात वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंग चौराहा स्थित लक्ष्मी मन्दिर के समीप पुलिस ने एक एक्सयूवी कार से 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग लक्ष्मी मन्दिर के समीप एक मैरेज लॉन में शराब पी रहे है जिसपर पुराना पुल चौकी प्रभारी संतोष यादव ने फोर्स के साथ छापा मारा।
मौके से 3 लोग फरार हो गये मगर भेलूपुर थाने का सिपाही प्रमोद कुमार और अकथा से पूर्व पार्षद प्रत्याशी प्रवीण शुक्ला उर्फ पिंटू पकड़ा गया।
सिपाही प्रमोद कुमार पांच दिन की छुट्टी पर है मगर वर्दी पहने घूम रहा था। पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर एक एक्सयूवी से अंग्रेजी शराब की 6 पेटी बरामद की गयी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।