कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन पार्ट 3 की शुरुवात, 2 हफ्ते और बढ़ा लॉक डाउन  

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन पार्ट 3 की शुरुवात, 2 हफ्ते और बढ़ा लॉक डाउन  

भारत में ज्यादातर इलाकों में कोरोना के केसेज बढ़ने और हॉट स्पॉट के इलाकों में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण केंद्र सरकार ने लॉक डाउन को बढ़ा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मीटिंग के बाद गृह मंत्रालय ने दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। 

गृह मंत्रालय के अनुसार कुछ गतिविधियां पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी, जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है।   

2 हफ्ते के लिए देशव्यापी लॉक बढ़ने के बाद भी ग्रीन जोन वाले इलाकों में कुछ राहत दी जाएगी। मगर रेड़ जोन वाले इलाके पहले की तरह ही सख्ती बरती जाएगी।

आपको बता दें कि लॉक डाउन की अवधि को 4 मई से 17 मई तक कर दिया गया है। केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार सभी जोन वाले इलाकों में मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे और सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बन्द रहेंगे।  

ग्रीन जोन और ओरेंज जोन वाले इलाके में कुछ राहत देने का फैसला किया है। मगर रेड जोन वाले इलाकों में किसी प्रकार की राहत देने के संकेत दिए गए है।  

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles