कोरोना काल मे अनाज बैंक कर रहा लोगों की मदत
वाराणसी। कोरोना के संकट काल मे असहायों की मदत के लिए बहुत से लोग आगे आ रहै है। ऐसे में वाराणसी में अनाज बैंक प्रतिदिन 900 लोगों को भोजन मुहैया करा रहा है।
आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला अनाज बैंक है जिसकी स्थापना 2015 में भाजपा के मंत्री इंद्रदेश के हांथो हुई थी। 2015 से ही छह संस्था अनाज की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदत करता है।
इस बैंक में बाकायदा लोगों का एकाउंट बनाया जाता है और लोगों को अनाज उपलब्ध कराया जाता है।
बैंक के संस्थापक बीएचयू के प्रोफेसर राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बैंक में लोग आपनी इच्छानुसार अनाज दान करते है और यह बैंक जरूरतमंद लोगों का विवरण लेकर उनका एक एकाउंट बनाती है और उन्हें अनाज मुहैया कराती है।
कोरोना के जूझ रहे देश को आज ऐसे ही बैंको की आवश्यकता है जो इस वैश्विक महामारी के बीच भी लोगों को राशन मुहैया करा रहा है।
इस अनोखे बैंक में एक पूरा परिवार काम करता है जिनमे सभी धर्मों के लोग कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।
राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के बीच यह बैंक प्रतिदिन 900 पैकेट भोजन और राशन के पैकेट तैयार करता है और जरूरतमन्दों में वितरित करता है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।