फ़्रांसिसी राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए, कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेने पहुंचे फ़्रांसिसी सुरक्षा दल के सदस्य
वाराणसी: शहर में प्रधानमंत्री मोदी और फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोंन के दौरे को लेकर गुरूवार को एसपीजी द्वारा डीरेका स्कूल ग्राउंड का निरिक्षण किया गया था। इसके पश्चात कल शाम को भी फ़्रांसिसी सुरक्षा दल की 22 सदस्यीय टीम, भारतीय सुरक्षा अधिकारियो के साथ डीरेका ग्राउंड पहुंची और सभी चीज़ो का जायजा लिया।
यहा के बाद विशेष फ़्रांसिसी सुरक्षा दल ने अस्सी घाट का भी मुआयना किया। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोंन के वाराणसी दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसिया लगातार कार्यक्रम स्थलों का निरिक्षण करने के लिए पहुंच रही है। इसी क्रम में डीरेका ग्राउंड पर प्रस्तावित महिला संवाद समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोंन भी उपस्थित रहेंगे, साथ ही वह घाट किनारे मोदी संग नौकाविहार भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोंन की सुरक्षा में फ्रांस के 46 स्पेशल कमांडो तैनात रहेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए फ्रांस से 124 सुरक्षा अधिकारियों का एक दल भारत आया है।
फ़्रांसिसी सुरक्षा अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा, एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा और एसपीजी के अधिकारी भी डीरेका स्थित कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे और सभी सुरक्षा पहलुओं का जायजा लिया।