वाराणसी में कंटेनर में मिले 50 श्रमिक, महाराष्ट्र से जा रहे थे गाँव

वाराणसी में कंटेनर में मिले 50 श्रमिक, महाराष्ट्र से जा रहे थे गाँव

वाराणसी। आज वाराणसी में एक कंटेनर में छिपकर 50 से अधिक छिपकर जा रहे मजदूर मिलें।

ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिले के रहने वाले है। इनमे गाजीपुर,गोरखपुर सहित अन्य जनपदों के रहने वाले शामिल है।

ट्रैफिक पुलिस ने सभी को जांच के लिए भेजा। ये सभी मजदूर चार दिन पहले महाराष्ट्र से चले है।

गाड़ी चालक राम प्रकाश गौतम ने बताया कि चार दिन पूर्व वो इन श्रमिकों को लेकर महारष्ट्र से चला था जिनमे बच्चे और महिलाएं भी शामिल है।

चालक ने बताया कि इन सभी मजदूरों ने आने का किराया गाड़ी मालिक से पहले ही तय कर लिया था। पिछले चार दिनों में इन मजदूरों को खाने पीने की कोई व्यवस्था नही थी, रास्ते मे जो लोग भोजन बांट रहे थे उनकी दया से ही जो मिला वही खाकर ये लोग चार दिन से यात्रा कर रहे है।

पुलिस ने मामले के बारे में बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र से आ रहे एक एसी टैंकर से 50 की संख्या में लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इनके मालिक ने इनसे भाड़ा लेकर इनको भेजने की व्यवस्था की है। फिलहाल अभी सभी को जांच के लिए भेजा जा रहा है और उसके बाद सबकी जांच कर कार्यवायी की जाएगी।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles