भारत पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति, राजघाट पहुंचकर महात्मा गाँधी को किया नमन

भारत पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति, राजघाट पहुंचकर महात्मा गाँधी को किया नमन

नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शनिवार सुबह अपने तीन दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे, जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इमैनुएल के साथ उनकी पत्नी ब्रिगिटी मैक्रों और एक डेलिगेशन भी आया भारत आया है। नई दिल्ली पहुंचने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा मुझे लगता है कि मेरी और मोदी कि कैमिस्ट्री बहुत अच्छी है। भारत और फ्रांस  दोनों देश ही महान लोकतंत्र हैं, और हमारे रिश्ते भी ऐतिहासिक हैं।

सबसे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया। तत्पश्चात मैक्रों ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

अपने इस तीन दिवसीय दौरे में मैक्रो को प्रधानमंत्री मोदी के साथ वाराणसी भी जाना है, हलाकि उनका यह दौरा निवेश को लेकर भी काफी केंद्रित है क्योंकि 1000 फ्रेंच कंपनी भारत में है। करीब 120 भारतीय कंपनियों ने फ्रांस में निवेश कर रखा है, इन कंपनियों के द्वारा फ्रांस में 8500 करोड़ रुपए का निवेश किया गया हैं।

फ्रांस की मीडिया के अनुसार यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मैक्रों भारत को लगभग 100 रफाल एयरक्राफ्ट बेचना चाहते हैं, साथ ही वह स्कॉर्पीन-क्लास की सबमरीन को लेकर भी करार चाहते है। इसलिए उनके साथ फ्रांस के टॉप डिफेंस फर्म के सीईओ आ रहे हैं। इसमें डसाल्ट एविएशन, नावेल, थेल्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। 5वीं पीढ़ी के प्लेन बनाने पर भी करार हो सकता है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles