यूपी में 69 दिनों बाद शुरू हुयी ऑटो रिक्शा सेवा, वाराणसी में प्रतिबंध जारी 

यूपी में 69 दिनों बाद शुरू हुयी ऑटो रिक्शा सेवा, वाराणसी में प्रतिबंध जारी 

वाराणसी। 69 दिनों के लॉक डाउन के बाद यूपी सरकार ने 1 जून से ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब की सेवाएं शुरु करने के निर्दश दिए है। वहीं इन सेवाओं को शुरू करने के लिए जिला प्रशासन की सलाह भी मान्य होने की बात कही है। 

लॉक डाउन के कारण बहुत ऐसे जिलें जहां प्रशासन ने इन सेवाओं को शुरू करने पर अभी रोक लगा दी है। पीएम के संसदीय क्षेत्र में ऑटो रिक्शा के संचालन पर अभी रोक लगा दी गयी है। 

वाराणसी जिला प्रशासन ने फ़िलहाल अगले आदेश तक ऑटो रिक्शा के साथ साथ जरुरी चीजों के संचालन के अलावा अन्य चीजों पर भी रोक लगायी है। 

ऐसे में लॉक डाउन के कारण इन ऑटो रिक्शा और साईकिल रिक्शा चालकों को जीवन यापन के लिए काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। 

इन लोगों का कहना का कि सरकार द्वारा एक बार एक हजार रुपया खातों में भेजा गया उसके बाद हमारी सुध किसी ने नही ली। 

फ़िलहाल जो सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिल रहा है उससे अभी ऑटो रिक्शा चालकों की दशा सुधरती नहीं दिखती। 

टैक्सी कैब के संचालन को कुछ नियमों के तहत आवाजाही की इजाजत मिली है मगर पैसेंजरों की कमी के कारण उनका भी हाल बेहाल जैसा ही है। 

ऑटो यूनियन के लोगों का कहना है कि देश के ज्यादातर इलाकों में ऑटो रिक्शा के संचालन से रोक हटा ली गई है मगर वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद यहां अभी तक चालू नहीं किया गया है। 
अगर ऐसी स्थिति कुछ और दिन चली तो लोग कोरोना वायरस के कम मरेंगे मगर भुखमरी से जरूर मर जायेंगे। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles