उद्धव ठाकरे से इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता उपवास पर 

उद्धव ठाकरे से इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता उपवास पर 

वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच महाराष्ट्र से लाखों श्रमिक यूपी लौट रहे है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिये महाराष्ट्र सरकार कामगारों को वापस भेज रही है। महाराष्ट्र में जिस प्रकार कोरोना ने आतंक मचाया है उससे पूरा देश वाकिफ है। 

ऐसे में महाराष्ट्र से यूपी लौट रहे मजदूरों में वाराणसी के भी हजारों श्रमिक शामिल है। महाराष्ट्र से लौट रहे मजदूरों के कारण यूपी में कोरोना के केसेज लगातार बढ़ते ही जा रहे है जिसको लेकर आज वाराणसी में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय एक दिनी उपवास पर बैठ गए। 

वाराणसी में अपने आवास पर उपवास पर बैठे अशोक पांडेय ने बताया कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यूपी वापस लौट रहे मजदूरों में 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमित है जोकि महाराष्ट्र सरकार की लापरवाही का नतीजा है। 

अशोक पांडेय ने कहा कि यूपी के कामगारों की वजह से आज महाराष्ट्र आद्योगिक नगरी बना है जो आज कोरोना प्रदेश के नाम से घोषित हो गया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles