दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक भी हुयी कोरोना पॉजिटिव, केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है। दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की चपेट में अब आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी भी आने लगे है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालक में भर्ती कराया गया था।
आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन दुबारा आयी रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुयी है। सत्येंद्र जैन के अलावा आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।
कालकाजी विधानसभा की विधायक आतिशी ने कोरोना के शुरुवाती लक्षण दिखने के बाद 16 जून को टेस्ट कराया। 17 जून को आयी रिपोर्ट में आतिशी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। फिलहाल हल्के लक्षण होने के कारण उन्होंने खुद को घर में ही क्वॉरंटीन कर लिया है।
विधायक आतिशी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा करेंगी।
वैसे अभी दिल्लीकी स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 47 हजार को पार कर चुकी है। इनमे 17 हजार से ज्यादा लोग अब तक ठीक भी हो चुके है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1904 तक पहुंच गयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।