बाढ़ की वजह से डूबा कुछ हिस्सा, शव दाह में हो रही दिक्कत 

बाढ़ की वजह से डूबा कुछ हिस्सा, शव दाह में हो रही दिक्कत 

वाराणसी। कोरोना के संकट के कारण धर्म की नगरी काशी में मुक्ति का मार्ग प्राप्त करने वाले स्थान मणिकर्णिका घाट पर लोगों को कुछ समय के लिए शवों का दाह संस्कार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 

कोरोना के बाद अब बाढ़ के  पानी ने शवों के दाहसंस्कार में दिक्कत पैदा करनी शुरू कर दी है। पहाड़ों से आने वाले बारिश के पानी ने गंगा के जल स्तर को काफी बढ़ा दिया है।

ऐसी स्थिति में शवदाह करने वाला पहला प्लेटफार्म पूरी तरह से गंगा के पानी में डूब गया है। 

शवदाह करने वाले लोगों को इसकी वजह से परेशानी होने लगी है और अगर स्थिति ऐसी ही रही तो शवों के अंतिम संस्कार में काफी समय लगने लगेगा।  

हाल में ही छत पर बनाये गए नये शवदाह गृह में 10 शवों को ही जलाने की व्यवस्था है और गंगा का स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो घाट डूब जायेगा और उपर छत पर ही शवों का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles